शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट ने वितरित किया खाद्यान्न सामग्री

उत्तर प्रदेश बिज़नेस राज्य

◆ 115 को मिला किट 175 का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

मऊ: नगर से सटी छोटी बकवल बस्ती में रविवार का दिन उत्साह से भरा रहा। शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट एवं शारदा नारायन हॉस्पिटल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राशन किट वितरण एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान 115 परिवारों को संपूर्ण खाद्यान्न किट एवं 175 लोगों का परीक्षण किया गया एव ज़रूरतमंदो को दवाये भी वितरित की गयी ।


इस अवसर पर प्रसिद्ध चिकित्सक एव शारदा नारायन हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुजीत सिंह ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं से कटी बस्ती के उन्नयन की दिशा में शारदा नारायन हॉस्पिटल एव शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य परीक्षण एवं खाद्य वितरण उसी बदलाव का एक सार्थक अंग है। सर्वांगीण विकास की अवधारणा को मूर्त रूप देने के लिए समाज के सभी वर्ग को आगे आने की जरूरत है। हमें और आपको मिलकर एक अच्छे समाज के निर्माण के लिए एकजुट होकर लोगो की मदद करने के लिए आगे आना होगा। हमारा भरसक प्रयास रहेगा की जो समाज के ज़रूरतमंद लोग है उनकी ज़रुरत को पूरा करे। इस अवसर पर पूर्व सभासद परदहा रजनीश कुमार सिंह ,जिला हॉकी कोच उपेंद्र सिंह ,रामाश्रय यादव ,अरुण पल ,दुगेश सिंह ,हिमांशु सिंह ,गोविन्द पासी,महातम पासी ,एव शारदा नारायन की चिकित्सीय टीम उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *